ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐतिहासिक सफर में INSV-तारिणी,महिला अफसरों ने उतारी नायाब तस्वीरें

ये महिला चालक दल पिछले साल 10 सितंबर को दुनिया की परिक्रमा करने के अपने मिशन पर रवाना हुआ था.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय नौसेना की छह महिला अफसर पिछले साल 55 फुट की आधुनिक नौका आईएनएसवी तारिणी पर सवार होकर समुद्र के रास्ते पूरी दुनिया का चक्कर लगाने निकली थीं. उनका ये ऐतिहासिक सफर अब पूरा होने की दहलीज पर है. अपनी यात्रा के अंतिम चरण में पहुंच चुकी ये टीम 21 मई को गोवा के मंडोवी पहुंचेगी.

इस मौके पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा.

महिला अफसरों की इस टीम ने अपनी यात्रा के दौरान हाल ही में कुछ नायाब तस्वीरें कैमरे में कैद की हैं. देखिए शानदार तस्‍वीरें:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी के नेतृत्व में इस महिला दल में पांच अन्य अधिकारी- प्रतिभा जामवाल, ऐश्वर्या बोड्डापति, पतरापल्ली स्वाथी, विजया देवी और पायल गुप्ता शामिल हैं.

तय शेड्यूल के मुताबिक आईएनएसवी तारिणी पिछले महीने लौटने देश लौटने वाली थी, लेकिन स्टीयरिंग गियर में होने वाली खराबी की वजह से उन्हें मॉरीशस के पोर्ट लुईस में मरम्मत के लिए रुकना पड़ा, जिससे मिशन पूरा होने में देरी हुई.

0

इस अभियान को 'नाविका सागर परिक्रमा' नाम दिया गया है. ये दुनिया का चक्कर लगाने वाली भारतीय महिलाओं की पहली टीम है.

ये चालक दल पिछले साल 10 सितंबर को दुनिया की परिक्रमा करने के अपने मिशन पर रवाना हुआ था. इससे पहले ये दल दिसम्बर 2016 में नौका यात्रा पर केप टाउन तक गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×