(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ED Acting Director: 1993 बैच के IRS राहुल नवीन बने ED के कार्यकारी निदेशक Photos
राहुल नवीन तब तक पद पर रहेंगे जब तक सरकार स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं कर देती.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार, 15 सितंबर को IRS अधिकारी राहुल नवीन (Rahul Navin) को ED का नया एक्टिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है. राहुल नवीन वर्तमान में ED मुख्यालय में विशेष निदेशक-मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं. वे तब तक पद पर रहेंगे जब तक सरकार स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं कर देती.
राहुल नवीन संजय कुमार मिश्रा की जगह लेंगे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण प्रवर्तन निदेशालय यानी ED के निदेशक पद से संजय कुमार मिश्रा को हटाए जाने के बाद सरकार ने राहुल नवीन को कार्यवाहक निदेशक बनाया है.
सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई में संजय कुमार मिश्रा की नियुक्ति को गलत बताया था, लेकिन "व्यापक सार्वजनिक एवं राष्ट्रीय हित" को ध्यान में रखते हुए 15 सितंबर तक पद पर बने रहने की अनुमति दी थी.
राहुल नवीन बिहार के मूल निवासी हैं. वे 1993 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं. उन्होंने "इन्फोर्मेशन एक्सचेंज और टैक्स ट्रांसपेरेंसी: टेकलिंग ग्लोबल टैक्स इवेजन एंड अवॉयडेंस" नाम से एक किताब भी लिखी है.