ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली CAA प्रदर्शन: 20 मेट्रो स्टेशन,कई जगह इंटरनेट,कई रास्ते बंद

दिल्ली पुलिस ने लाल किला इलाके में 144 धारा लागू कर दी है

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता

नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ आज देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली में भी कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. लाल किला, आईटीओ, मंडी हाउस समेत कई जगहों पर लोग नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने लाल किला इलाके में 144 धारा भी लागू कर दी है. वहीं, प्रदर्शन के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक को लेकर भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

0

(नागरिकता कानून पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के सभी LIVE अपडेट्स यहां पढ़ें.)

दिल्ली में 20 मेट्रो स्टेशन बंद

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 20 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए हैं. इन सभी स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए हैं और ट्रेनें यहां नहीं रुकेंगी. दिल्ली मेट्रो ने हालांकि कहा है कि मंडी हाउस और केंद्रीय सचिवालय पर मेट्रो बदलने की सुविधा चालू रहेगी. 16 मेट्रो स्टेशनों को बंद करने के बाद दोपहर में डीएमआरसी ने बारखंबा, जनपथ, राजीव चौक और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया है.

दिल्ली पुलिस ने लाल किला इलाके में 144 धारा लागू कर दी है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटरनेट-मोबाइल सेवाएं बंद

दिल्ली के कुछ इलाकों में इंटरनेट और मोबाइल सर्विसेज बंद होने की खबरें आ रही हैं. कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर इंटरनेट बंद होने के चलते एयरटेल को ट्वीट किया तो एयरटेल ने जवाब दिया कि कंपनी को सरकार से निर्देश मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ इलाकों में धारा 144 लागू

दिल्ली के लाल किला और उत्तरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है.

  • 01/04
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 02/04
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 03/04
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 04/04
    (फोटो: क्विंट हिंदी)

फ्लाइट में होगी देरी

इंडिगो एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को मैसेज भेजकर बताया है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कानून-व्यवस्था को देखते हुए उड़नों के आवाजाही में देरी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर जाम

गुरुग्नाम-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर पुलिस की नाकेबंदी के कारण जाम लग गया है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि गाड़ियों की चेकिंग हो रही है.

दिल्ली पुलिस ने लाल किला इलाके में 144 धारा लागू कर दी है

लोगों ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा

कई लोगों ने ट्विटर पर जाम की तस्वीरें शेयर कर लिखा कि दिल्ली पुलिस नागरिकता कानून पर हो रहे विरोध के कारण सभी गाड़ियों की चेकिंग कर रही है.

(इस स्टोरी को अपडेट किया जा रहा है)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×