ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली से लेकर UP-महाराष्ट्र तक, जानिए आज क्या-क्या हुआ बंद

देश में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या 200 पार कर गई है 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से लोगों में डर का महौल है. शुक्रवार को देश में कंफर्म केसों की संख्या 200 पार कर गई. ऐसे में, वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकारें और सख्त हो गई हैं. स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर बंद करने के बाद अब कई राज्यों में नए निर्देश जारी किए गए हैं. दिल्ली में सभी मॉल को बंद करने का आदेश है, वहीं यूपी में सभी तरह के आयोजनों पर 2 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में क्या-क्या हुआ बंद?

  • मॉल
  • रेस्टोरेंट
  • तीनों दिल्ली हाट
  • HoHo बस

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 20 मार्च को सभी मॉल बंद करने का ऐलान किया. इन मॉल में चलने वाली ग्रॉसरी, फार्मेसी और सब्जी की दुकानें हालांकि खुली रहेंगी. मनीष सिसोदिया ने बताया कि तीनों दिल्ली हाट (आईएनए, पीतमपुरा और जनकपुरी) को भी बंद किया जा रहा है. दिल्ली में HoHo बस सर्विस को भी बंद कर दिया गया है. इससे पहले सभी रेस्टोरेंट और बार को बंद करने का निर्देश दिया जा चुका है.

उत्तर प्रदेश में क्या-क्या हुआ बंद?

  • लखनऊ में रेस्टोरेंट-होटल
  • 2 अप्रैल तक सभी कार्यक्रमों पर रोक
  • लखनऊ में ताज होटल बंद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मॉल को बंद रखने के आदेश दिए. साथ ही, राज्य में सभी धार्मिक, सामाजिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर 2 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है. सरकारी अस्पतालों में गैर-जरूरी ओपीडी और जांच को 31 मार्च तक स्थगित करने के लिए कहा गया है. लखनऊ में सभी होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानें, कैफे, फूड स्टॉल और खाने की दुकानों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है. लखनऊ के खुर्रम नगर में अस्पताल, फार्मासिस्ट, मेडिकल स्टोर और बाकी जरूरी दुकानें छोड़कर सभी ऑफिस और संस्थानों को 23 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. खुर्रम नगर में कोरोनावायरस के 4 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें से एक बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर हैं.

0

कर्नाटक में क्या-क्या हुआ बंद?

  • बार, पब
  • रेस्टोरेंट अंदर नहीं परोस सकते खाना

कर्नाटक में 21 मार्च से लेकर 31 मार्च तक सभी बार और पब बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने ऐलान किया कि शहर के सभी नगर निगमों में, कैफे और रेस्टोरेंट अंदर खाना नहीं परोस सकते हैं, केवल टेकअवे की अनुमति होगी.

महाराष्ट्र में क्या-क्या हुआ बंद?

  • मुंबई, नागपुर, पुणे, पिंपरी शहर बंद
  • जरूरत की दुकानें खुली रहेंगी

देश में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बड़ा फैसला लेते हुए 4 शहरों की दुकानों और संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया है. मुंबई, नागपुर, पुणे और पिंपरी में 20 मार्च की रात से सभी वर्कप्लेस 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए जाएंगे. हालांकि जरूरत की दुकानें खुली रहेंगीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×