ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन के साथ सीमा पर पूरी स्थिति काबू में: आर्मी चीफ 

भारत और चीन के बीच 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर विवाद है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने शनिवार को भरोसा दिलाया कि चीन के साथ सीमा पर पूरी स्थिति काबू में है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''हम बातचीत का सिलसिला चला रहे हैं, जो कॉर्प्स कमांडर स्तर की बातचीत के साथ शुरू हुआ था.'' उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारे बीच लगातार हो रही इस बातचीत से विवाद का समाधान निकलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालिया विवाद शुरू होने की बात करें तो पूर्वी लद्दाख में 5 मई की शाम चीन और भारत के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी जो अगले दिन भी जारी रही, जिसके बाद दोनों पक्ष अलग हुए. हालांकि, गतिरोध जारी रहा.

इसी तरह की घटना उत्तरी सिक्किम में नाकू ला दर्रे के पास 9 मई को भी हुई जिसमें भारत और चीन के सैनिक आपस में भिड़ गए. दोनों देशों के सैनिकों के बीच 2017 में डोकलाम में 73 दिन तक गतिरोध चला था.

भारत और चीन के बीच 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर विवाद है.

नेपाल के साथ संबंधों को लेकर सेना प्रमुख ने कहा, ''हमारे नेपाल के साथ बहुत मजबूत संबंध हैं, हमारे भौगोलिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक जुड़ाव हैं. उनके साथ हमारे संबंध हमेशा मजबूत रहे हैं और भविष्य में भी मजबूत बने रहेंगे.''

सेना प्रमुख का यह बयान नेपाल की संसद में देश के नए नक्शे से संबंधित संविधान संशोधन बिल पर वोटिंग से पहले आया है. नए नक्शे में लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा क्षेत्रों को नेपाल का हिस्सा दिखाया गया है. भारत इस पर कड़ी आपत्ति जता चुका है, उसने कहा है कि ये तीनों उसके हिस्से हैं.

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की स्थिति को लेकर जनरल नरवणे ने कहा, ''हमें पिछले 10-15 दिन में कई सफलता मिली हैं, 15 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए. ये सब हो सका क्योंकि जम्मू-कश्मीर में सभी सुरक्षाबलों के बीच सहयोग और समन्वय रहा. ज्यादातर ऑपरेशन स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर आधारित थे.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×