(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
NZ vs PAK: 401 रन बनाकर हारे कीवी, पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बरकरार| Photos
NZ vs PAK World Cup 2023: बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम से 21 रनों से जीत दर्ज की है.
क्रिकेट विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 35वां मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच कर्नाटक के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम से 21 रनों से जीत दर्ज की है.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के सामने पहाड़ जैसा 402 रनों का लक्ष्य दिया था.
टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के 6 रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक आउट हो गए. इसके बाद फखर जमान और कप्तान बाबर आजम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 21.3 ओवर में टीम का स्कोर 160 रनों तक पहुंचा दिया. तभी बारिश आ गई. दोबारा खेल शुरू होने पर पाकिस्ता को 41 ओवर में 342 रनों का नया लक्ष्य मिला.
25.2 ओवर में पाकिस्तान ने 200 रन बना लिए थे. इसके बाद दोबारा बारिश आ गई. जिसके बाद मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम से तय किया गया. इसमें पाकिस्तान को 21 रनों से जीत मिली. इस जीत के साथ पाकिस्तान के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की संभावनाएं बढ गई है.