ADVERTISEMENTREMOVE AD

भूमि पूजन से पहले अयोध्या में ‘दिवाली’ 3 लाख दीयों से जगमग शहर

प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए अयोध्या की सीमा को सील कर दी गई है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से एक दिन पहले रामनगरी में महादीवाली मनाई गई. सबसे पहले रामजन्मभूमि पर दीपक जलाया गया. इसके बाद पूरी राम नगरी लाखों दीपकों की रोशनी में जगमग हो उठी.

अयोध्या धाम में 3,51000 दिए जलाए गए हैं. राम की पैड़ी समेत अयोध्या धाम के 50 स्थानों पर दिए जलाए गए. प्रशासन के मुताबिक, 1 लाख 25 हजार दीपक सरयू घाट (राम की पैड़ी) पर इसके अलावा 25 हजार भरतकूप, छोटी चौक में 11 हजार, बड़ी चौक में 12 हजार हनुमान गढ़ी में 11000, जन्मभूमि में 101, इसके अन्य कई जगह भी दीपक जलाए गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए अयोध्या की सीमा को सील कर दी गई है.
अयोध्या के राम घाट पर दीप जलाते हिंदू श्रद्धालू
(फोटो: PTI)
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए अयोध्या की सीमा को सील कर दी गई है.
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए अयोध्या की सीमा को सील कर दी गई है.
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए अयोध्या की सीमा को सील कर दी गई है.
भूमि पूजन से पहले रामघाट पर दीपोत्सव में शामिल होते लोग
(फोटो: PTI)
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए अयोध्या की सीमा को सील कर दी गई है.
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए अयोध्या की सीमा को सील कर दी गई है.
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए अयोध्या की सीमा को सील कर दी गई है.
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए अयोध्या की सीमा को सील कर दी गई है.
घाट पर सुरक्षा का जायजा लेते एनएसजी कमांडो
(फोटो: PTI)
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए अयोध्या की सीमा को सील कर दी गई है.
रास्ते पर रंगोली बनाते बच्चे
(फोटो: PTI)

पूजन कार्यक्रम 3 अगस्त से शुरू हो चुका है. 21 वैदिक आचार्यो ने सोमवार सुबह 9 बजे यजमान महेश भरतचक्रा को संकल्प दिलाते हुए पूजन किया. प्रधानमंत्री मोदी आज राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. पीएम के भूमिपूजन के दिन अयोध्या, मथुरा, काशी, दिल्ली के आचार्य पूजन कराएंगे.

प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए अयोध्या की सीमा को सील कर दी गई है. रामनगरी में बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. आइकार्ड चेक किए बिना किसी को भी शहर में जाने की अनुमति नहीं मिल रही है.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×