ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

निसर्ग चक्रवात: बे-वक्त तूफान क्या बन जाएंगे ‘न्यू नार्मल’?

क्या वजह है कि बे ऑफ़ बंगाल के मुक़ाबले ठंडा रहने वाले अरेबियन महासागर में अब साइक्लोन पनपने लगे हैं’? 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बंगाल और ओडिशा में आए Amphan तूफ़ान को हफ्ताभर ही गुजरा था कि अरैबियन सी से उठे निसर्ग साइक्लोन ने महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के होश उड़ा दिए. ये तूफान 3 जून को दोपहर 1 बजे के करीब महाराष्ट्र के अलीबाग के तट पे टकराया, चारों तरफ अम्पन तूफान जैसा ही मंजर दिखा. हालांकि इस पॉडकास्ट के रिकॉर्ड होने तक संपत्ति के नुकसान की खबर तो है लेकिन शुक्र है कि जान के नुकसान की खबर नहीं है. निसर्ग की वजह से महाराष्ट और गुजरात के अलावा, दमन और दिउ, दादरा और नगर हवेली, को हाई अलर्ट पर रख दिया गया था क्यूंकि ये सारे यूनियन टेरिटरीज भी इस तूफान के रस्ते में आते हैं. लेकिन महाराष्ट्र में इसका ज्यादा असर देखने को मिला.

कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट महाराष्ट्र तूफान का भी हॉटस्पॉट बन गया. बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन का बनना और पूर्वी तटीय क्षेत्रों जैसे पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से टकराना अक्सर सुनने में आता है. लेकिन महाराष्ट्र और गुजरात के पास तटीय क्षेत्रों में ऐसा क्या बदलाव हुआ है कि अब यहां भी चक्रवातीय तूफान आ रहा है. इसकी वजह एक्सपर्ट्स से जानेंगे आज बिग स्टोरी में.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×