ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रयागराज में कुंभ का आगाजः शाही अंदाज में हुआ संतो का नगर प्रवेश

तस्वीरों में देखिए कुंभ मेले के लिए साधु-संतों का शाही नगर प्रवेश

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इलाहाबाद यानी कि प्रयागराज में कुंभ मेले का आगाज हो चुका है. बुधवार को जूना अखाड़े के संतों ने हाथी-घोड़ों और बैंड बाजों के बीच शाही अंदाज में नगर प्रवेश किया. साधू- संतों का शाही जुलूस काफी लंबा था. रथों और चांदी के हौदों पर सवार महामंडलेश्वर और दूसरे गोल्डन बाबा इस जुलूस में आकर्षण का केंद्र रहे.

देखिए- कुंभ मेले में पहुंचने वाले साधु-संतों के शाही जुलूस की तस्वीरें

शाही अंदाज में हुआ कुंभ मेले का आगाज

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संतों के नगर प्रवेश के साथ ही कुंभ की अनौपचारिक शुरुआत

0

चांदी के हौदों में बैठकर पहुंचे साधु-संत

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यात्रा में गोल्डन बाबा रहे आकर्षण का केंद्र

शाही जुलूस में सबकी नजरें सोने के आभूषणों से लदे गोल्डन बाबा पर ही टिकी रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंड-बाजों की धुन के बीच साधु-संतों का शाही नगर प्रवेश

सैकड़ों वर्ष पुरानी परम्परा को निभाते हुए जूना अखाड़े के सन्यासियों के कुम्भ मेला आगमन को शाही अंदाज देने के लिए देश के कई हिस्सों से बैंड पार्टियां बुलाई गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाथी, घोड़े और ऊंटों पर सवार होकर पहुंचे साधु संत

संत हाथी -घोड़ों और ऊंट पर जयकारे लगातेहुए सवार थे तो महामंडलेश्वर और दूसरे संत पदानुसार रथों पर रखे चांदी के हौदों पर थे

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जूनाअखाड़े के करीब एक हज़ार साधू- संत अब संगम क्षेत्र में ही रुककर अखाड़े के लिए मेले का इंतजाम करेंगे. यही लोग धर्म ध्वजा स्थापित करेंगे और अखाड़े की पेशवाई की भी व्यवस्था करेंगे.अखाड़े की पेशवाई 25 दिसंबर को निकलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जूना अखाड़े के इन साधुओं का शाही प्रवेश देखने के लिए शहर में जगह- जगह लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जूना अखाड़े के नगर प्रवेश को लेकर लोगों में इतना उत्साह और श्रद्धा होती है कि जुलूस गुजरने के बाद सड़क की धूल घर में पूजा के लिए रखने की परम्परा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि हम सबका यही प्रयास होना चाहिए कि प्रयागराज का कुंभ सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो. राज्यपाल ने स्थानीय जनता से आह्वान किया कि प्रयागवासी कुंभ मेले में आने वाले लोगों का स्वागत उसी तरह करें जैसे शादी में बारातियों का स्वागत किया जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×