रेप और किडनैपिंग जैसे गंभीर मामले में भारत से भगोड़ा घोषित स्वामी नित्यानंद (Nithyananda) के कथित देश कैलासा ने 30 अमेरिकी शहरों के साथ धोखाधड़ी की है. कैलासा ने इन शहरों के साथ 'सिस्टर सिटी एग्रीमेंट' साइन किया था. इस कल्चरल एग्रीमेंट के तहत ये शहर और कैलासा एक दूसरे के विकास में मदद करते हैं. इसमें धोखाधड़ी ये है कि कैलासा नाम का कोई देश दुनिया में है ही नहीं. आइए इस फोटो स्टोरी में जानते हैं कि स्वामी नित्यानंद है कौन?
ADVERTISEMENT
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)