श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden) आज से पर्यटकों के लिए खुल गया है. इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन, जिसे पहले सिराज बाग कहा जाता था, 60 से अधिक किस्मों के लगभग 15 लाख ट्यूलिप समेटे हुए है, जो कश्मीर में वसंत के दौरान बगीचे का मुख्य आकर्षण है.
30 हेक्टेयर भूमि में फैले इस गार्डन में डैफोडिल, हाइसेन और मस्करी के फूल भी हैं. इस वर्ष, इस नजारे को देखने आने वाले टूरिस्टों की बड़ी संख्या को पूरा करने के लिए एक ओपन एयर कैफेटेरिया भी होगा, साथ ही पूर्व की ओर एक सकुरा गार्डन भी होगा, जिसके लिए अभी भी काम चल रहा है. पिछले साल रिकॉर्ड 2 लाख टूरिस्ट यहां आये थे.
हम आपके लिए लाये हैं ट्यूलिप गार्डन के कुछ शानदार नजारे.
ADVERTISEMENT
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)