ADVERTISEMENTREMOVE AD

देखें अनुष्का-विराट के मुंबई रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का दूसरा रिसेप्शन मुंबई में है. रिसेप्शन में बॉलीवुड स्टार्स के अलावा टीम इंडिया के कई सदस्य शामिल हुए. विराट-अनुष्का की ये रिसेप्शन पार्टी 'द सेंट रेजिस होटल' में दी जा रही है.

पार्टी में पहुंचे खेल की दुनिया के सितारे.

साइना नेहवाल, वीरेंद्र सहवाग और जयदेव उनादकट.

इससे पहले दिल्ली के ताज होटल में 21 दिसंबर को इस जोड़ी का पहला रिसेप्शन हो चुका है. विरुष्का की रिसेप्शन पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे.

बता दें कि इस शादी से जुड़ी हर चीज सोशल मीडिया पर गाॅसिप का हाॅट टाॅपिक बनी हुई है. दोनों की रिसेप्शन इन्वाइट भी चर्चा में है.

देखिए ग्रांड रिसेप्शन में पहुंचे गेस्ट की तस्वीरें-

फिल्म अभिनेत्री रेखा

फिल्म एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप

@anuragkashyap10 at #virushka #weddingreception #viratkohli #anushkasharma #popularbollywoodnews

A post shared by Love Bollywood (@popular_bollywood__news) on

एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान

म्यूजिक लीजेंड्री एआर रहमान

27 दिसंबर को विराट और अनुष्का साउथ अफ्रीका रवाना हो जाएंगे. ये कपल नया साल वहीं सेलिब्रेट करने वाले हैं. साउथ अफ्रीका में विराट के साथ टाइम स्पेंड करने के बाद अनुष्का भारत लौट आएंगी. वो आनंद एल राय की अगली फिल्म के लिए शूटिंग शुरू करेंगी.

विराट 5 जनवरी से शुरु होनेवाले टेस्ट सीरीज के लिए वहीं ठहरेंगे.

'द सेंट रेजिस होटल' में विरुष्का की रिसेप्शन पार्टी की तैयारी-

Exclusive Video 🎥 Reception Setup at St.Regis ❤️ #virushkareception

A post shared by Virushka 🔵 (@viratwedsanushka) on

11 दिसंबर को हुई थी शादी

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर को इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. सीक्रेट वेडिंग और हनीमून से लौटने के बाद कपल ने दिल्ली और अब मुंबई में ये रिसेप्शन पार्टियां रखी हैं. करीब 4 सालों के अफेयर के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया.

शादी से पहले तक दोनों ने किसी को खबर तक नहीं लगने दी, लेकिन 11 दिसंबर को शादी के बाद खुद विराट और अनुष्का ने अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी सारी दुनिया को दी.

ये भी पढ़ें:

वीडियो: रिसेप्शन में ऐसे नजर आए विराट-अनुष्का

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×