पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सियासी घमासान शुरू हो चुका है. ममता बनाम केंद्र की लड़ाई तो काफी पहले से चल रही थी, लेकिन अब चुनाव नजदीक देखकर जोरआजमाइश तेज हो चुकी है. 2021 में होने वाले बंगाल चुनाव कई मायनों में खास हैं. क्योंकि बीजेपी बिहार चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद अब पश्चिम बंगाल में अपना झंडा गाड़ना चाहती है.
अमित शाह पिछले कई महीनों से इसका रोडमैप तैयार कर रहे हैं. जिसके बाद से ही बंगाल की सत्ता पर काबिज टीएमसी को सत्ता गंवाने का डर सताने लगा है. इसके अलावा लेफ्ट- कांग्रेस बीजेपी और टीएमसी की आपसी टक्कर में फायदा उठाने की फिराक में है. बीजेपी और टीएमसी आमने सामने हैं तो चुनाव में ध्रुवीकरण होना तय माना जा रहा है. ऊपर से AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी इशारा किया है कि वो भी बंगाल चुनाव पूरे उत्साह के साथ लड़ेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)