ADVERTISEMENTREMOVE AD

Podcast | बंगाल में किसकी धमक, क्या बन रहे हैं राजनीतिक समीकरण?

बीजेपी बिहार चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद अब पश्चिम बंगाल में अपना झंडा गाड़ना चाहती है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सियासी घमासान शुरू हो चुका है. ममता बनाम केंद्र की लड़ाई तो काफी पहले से चल रही थी, लेकिन अब चुनाव नजदीक देखकर जोरआजमाइश तेज हो चुकी है. 2021 में होने वाले बंगाल चुनाव कई मायनों में खास हैं. क्योंकि बीजेपी बिहार चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद अब पश्चिम बंगाल में अपना झंडा गाड़ना चाहती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह पिछले कई महीनों से इसका रोडमैप तैयार कर रहे हैं. जिसके बाद से ही बंगाल की सत्ता पर काबिज टीएमसी को सत्ता गंवाने का डर सताने लगा है. इसके अलावा लेफ्ट- कांग्रेस बीजेपी और टीएमसी की आपसी टक्कर में फायदा उठाने की फिराक में है. बीजेपी और टीएमसी आमने सामने हैं तो चुनाव में ध्रुवीकरण होना तय माना जा रहा है. ऊपर से AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी इशारा किया है कि वो भी बंगाल चुनाव पूरे उत्साह के साथ लड़ेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×