ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वैक्सीन कैसे मिलेगी? कितनी सुरक्षित है?- हर सवाल का जवाब

वैक्सीन जल्द आने की उम्मीद के साथ वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर डर बढ़ भी रहा है

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

जिस कोरोना वैक्सीन का दुनियाभर में इंतजार हो रहा था वो अब आ चुकी है, कई देशों ने इसके इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी भी दे दी है और दुनिया के तमाम देशों में इसका प्रोसेस जारी है. यानी लोगों तक वैक्सीन अब जल्द ही पहुंच सकती है. लेकिन वैक्सीन जल्द आने की उम्मीद के साथ वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर डर बढ़ भी रहा है. वैक्सीन के साइड इफेक्ट की खबरें भी लोगों को परेशान कर रही हैं. वैक्सीन का डोज लेने को लेकर लोगों के मन में सवाल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केंद्र सरकार की ओर से भारत में बड़े पैमाने पर कोविड के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन के लिए डिटेल में दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं. देश में वैक्सीनेशन तब शुरू किया जाएगा, जब वैक्सीन को रेगुलेटरी रिव्यू के बाद इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल जाएगी.

वैक्सीनेशन के पहले फेज में सरकार करीब 30 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की योजना बना रही है, जिसमें हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स, 50 से ज्यादा उम्र के लोग और 50 से कम उम्र के वो लोग शामिल होंगे, जिन्हें वायरस से ज्यादा खतरा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×