ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

कोरोना वायरस ने 1.10 करोड़ लोगों को बनाया ‘बंधक’,भारत को कितना डर?

आज बिग स्टोरी में जानेंगे कि इंडिया में हमें इसे लेकर कितना परेशान होना चाहिए?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चाइना के वुहान शहर में जानलेवा वाइरस कोरोना के फैलने से मानो पूरा का पूरा शहर एक क्वारंटीन जोन में तब्दील हो गया हो. इस पॉडकास्ट को रिकॉर्ड करने तक चीन में कोरोना वायरस 17 लोगों की जान ले चुका है. 23 जनवरी को अथॉरिटीज ने बताया कि 570 से भी ज्यादा लोग इस इस वाइरस से इन्फेक्ट हुए हैं.

एक करोड़ दस लाख की आबादी वाले इस शहर को बंद कर दिया गया है. शहर से बाहर जाने वाली फ्लाइट्स और ट्रेन सर्विस को बंद कर दिया. शहर में चलने वाली बसों, सबवे को बंद कर दिया. वुहान की अथॉरिटीज ने नोटिस जारी किया है की लोग घरों से तभी निकलें जब तक कोई बहुत ही जरूरी काम न हो.

आज बिग स्टोरी में जानेंगे प्रिंसटन एन्वायरनमेंटल इंस्टीट्यूट के लेक्चरर रामनन लक्ष्मीनारायण से के पिछले कई सालो में इबोला, स्वाइन फ्लू, निपाह वाइरस और अब कोरोनावायरस जैसे विषाणु के प्रकोप की वजह क्या है? और इंडिया में हमें इसे लेकर कितना परेशान होना चाहिए?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×