उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 12 दिसंबर से शुरू हुए जब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों ने इस विवादित बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया. 16 दिसंबर को जामिया मिल्लिया इस्लामिया और एएमयू में प्रदर्शन भड़के जहां पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके बाद विरोध की आग हिंसक होने लगी. यूपी के मऊ में कई गाड़ियां जला दी गईं और पुलिस स्टेशन को तहस-नहस कर दिया गया. गिरफ्तारियों का सिलसिला बढ़ने लगा और विरोध प्रदर्शनों का घेरा फैलने लगा.
क्विंट रिपोर्टर शादाब मोइजी ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में जाकर वहां के हालात का जायजा लिया. जो आपको सुनाएंगे मुजफ्फरनगर, अलीगढ़ और मेरठ का हाल.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने जा रहे थे, लेकिन उन्हें मेरठ बॉर्डर से लौटना पड़ा.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उग्र हुआ विरोध प्रदर्शन एक छात्र को जिंदगी भर का दर्द दे गया. पुलिस और छात्रों की झड़प के दौरान पीएचडी कर रहे एक छात्र को अपना हाथ खोना पड़ा. छात्रों का आरोप है कि 15 दिसंबर को विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. खिड़की की तरफ चला एक गोला तारिक को लगा और उनका हाथ पूरी तरह लहूलुहान हो गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)