दिल्ली के जामिया इलाके में सीएए और एनआरसी के खिलाफ छात्र रैली कर रहे थे. तभी जामिया की सड़कों पर एक शख्स बंदूक लहराता हुआ निकला और उसने प्रदर्शनकारियों की तरफ गोली दाग दी. इस हमले में जामिया का एक छात्र घायल हो गया. वो लगातार बंदूक लहराता रहा. जी हां ये सब राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर हुआ और वो भी कई पुलिसकर्मियों के सामने...
जामिया के गोलीकांड की घटना के बाद पुलिस के रवैए पर भी जमकर सवाल उठ रहे हैं. एक फोटो सामने आई जिसमें ये शख्स बंदूक लहरा रहा है और पुलिस पीछे हांथ बांधकर खड़ी है. पुलिस ने भी पूरी घटना को लेकर मीडिया से बातचीत की है सुनिए दिल्ली पुलिस के साउथ-ईस्ट डीसीपी चिन्मय बिस्वाल का पूरी वारदात पर क्या कहना है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)