ADVERTISEMENTREMOVE AD

पॉडकास्ट | कश्मीर में पोस्टपेड सर्विस बहाल और अब बिल को लेकर बवाल

पॉडकास्ट | कश्मीर में पोस्टपेड सर्विस बहाल, और बिल को लेकर बवाल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आर्टिकल 370 को बेअसर करने और जम्मू-कश्मीर को 2 केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र के ऐलान के बाद से ही घाटी में मोबाइल सेवाएं ठप थीं. अब कश्मीर घाटी में 72 दिनों की पाबंदी के बाद 14 अक्टूबर को सभी नेटवर्क पर पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. इस तरह घाटी में 14 अक्टूबर की दोपहर से करीब 40 लाख पोस्टपेड मोबाइल फोन ऑपरेशनल हो गए हैं.

पोस्टपेड सर्विसेज पर लगी पाबंदी तो हट गई लेकिन लोगों को उन महीनों का बिल चुकाने के लिए कहा जा रहा है जब वहां कम्युनिकेशन ब्लैकआउट रहा था.

कम्युनिकेशन ब्लैकआउट की वजह से एक-दूसरे से कटे रहे लोगों ने क्विंट से बात करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है मानो ईद आ गई है. अब जब पोस्टपेड सर्विस बहाल कर दी गई तो क्विंट ने कश्मीर से बाहर रह रहे लोगों से जाना कि कई दिनों बाद अपने परिवारों से बात करके वो कैसा महसूस कर रहे हैं.

आज के बिग स्टोरी पॉडकास्ट में सुनिए ऐसे ही कुछ लोगों के अनुभव.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×