ADVERTISEMENTREMOVE AD

1983 वर्ल्ड कप: एक हारती हुई बाजी जीतने की पूरी दास्तान

1983 Cricket World Cup में भारत ने दो बार के विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को हराया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

1983 में भारत ने विश्व कप (Cricket World Cup) फाइनल में दो बार के विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज का न सिर्फ सामना किया, बल्कि ऐसा हराया कि उस जीत को एक चमत्कार के रूप में देखा गया. बलविंदर संधू ने जिस तरह गॉर्डन ग्रीनिज को क्लीन बोल्ड किया, और कपिल देव के उस आइकॉनिक कैच ने कैसे विवियन रिचर्ड्स को आउट किया - यह मैच किसी चमत्कार से कम नहीं था, जिसकी भारत को उम्मीद नहीं थी.

लेकिन लॉर्ड्स क्रिकेट के मैदान पर भारत ने हारती हुई बाजी कैसे पलटी? उस समय खिलाड़ियों के दिमाग में क्या चल रहा था? इस खास पॉडकास्ट में, ऑलराउंडर खिलाड़ी और 1983 के स्कॉड मेंबर, कीर्ति आजाद उस महान मैच की यादें ताजा कर रहे हैं.

इस एपिसोड में, द क्विंट की फ़बेहा सैयद ने टीम इंडिया के पूर्व मैनेजर पीआर मान सिंह (1983) से भी बात की; साथ ही आप बीसीसीआई के पूर्व जेनरल मैनेजर अमृत माथुर को भी सुनेंगे. इन के अलावा क्रिकेट पत्रकार हेमंत बुच और चंद्रेश नारायणन भी 1983 के महान विश्व कप की बात करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें