दिल्ली की एक बंद सड़क कैसे आजाद भारत के सबसे अनोखे विरोध प्रदर्शन में बदल गई, ये शाहीन बाग की शक्ल में हम सबने देखा. दिसंबर महीने की कंपकपाती सर्दी के बावजूद खुली सड़क पर दिन-रात बैठी महिलाओं का एक जत्था देशभर में फैला एक कारवां बन गया और शहर-शहर शाहीन बाग खड़े हो गए.
लेकिन अब नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ दिल्ली के शाहीनबाग में चल रहा विरोध प्रदर्शन खत्म हो गया है. कोरोनावायरस के लॉकडाउन ने लोगों को वो जगह छोड़ने पर मजबूर कर दिया जो पुलिस और राजनीतिक ताकतें भी उनसे नहीं छुड़ा पाई थीं. आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में हम बात करेंगे उसी शाहीन बाग की और आपको बताएंगे कि विरोध का वो जश्न पिछले 100 दिन में किन-किन पड़ावों से गुजरा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)