ADVERTISEMENTREMOVE AD

उर्दूनामा: कुछ इस तरह 'गुलशन' लफ्ज़ में बहार का मौसम बसा हुआ है

पॉडकास्ट में 'गुलशन' शब्द के कई अर्थों और संदर्भों को समझने की कोशिश करेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

'गुलशन', जिसका मतलब है एक बगीचा, अक्सर शायरों के जरिए, मेहबूब के प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन 'गुलशन' का मतलब एक खुशहाल आशियाने के रूप में भी होता है, यानी कि एक 'हैप्पी प्लेस'.

और क्योंकि गुलशन को गुलिस्तां भी कहते हैं, तो उर्दू के शायर मोहम्मद इक़बाल की नज्म 'सारे जहां से अच्छा' इस शब्द को समझने का एक बेहतर उदाहरण है.

इस एपिसोड में, हम 'गुलशन' शब्द के कई अर्थों और संदर्भों को समझने की कोशिश करेंगे, फैज़, जालिब, फ़िराक़ और इक़बाल की शायरी के जरिए.

लेकिन उससे पहले क्यों न आप पहले अपने 'गुलशन' की कल्पना करें?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×