ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमला हैरिस अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, भारत के लिए मायने

अमेरिका से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका में कुछ ही महीनों के बाद राष्ट्रपति पद के चुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें जो बाइडेन मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी टक्कर देते हुए दिख रहे हैं. अमेरिकी चुनाव इसी कैंपेनिंग के बीच भारतीयों के लिए भी एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति पद की अपनी उम्मीदवार के तौर पर भारतीय मूल की महिला और कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस को चुना है. ये पहली बार है कि जब किसी भारतीय मूल की महिला को अमेरिका में इतने बड़े पद के लिए नॉमिनेट किया जा रहा है. इस ऐलान के बाद दुनियाभर से हैरिस को बधाईयां मिल रही हैं. वहीं भारत के लोग सोशल मीडिया पर जश्न सा मना रहे हैं.

उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पाने वालीं 55 साल की कैलिफोर्निया सीनेटर कमला हैरिस हैरिस की मां भारतीय हैं और पिता जमैका के हैं. सबसे खास बात जो हमने आपको बताई कि वो अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए नॉमिनेट होने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी हैं.

इस मौके पर डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बाइडेन ने बताया- ''मेरे लिए ये ऐलान करना सम्मान की बात है कि मैंने कमला हैरिस को अपनी सहयोगी के तौर पर चुना है, जो देश के बेहतरीन पब्लिक सर्वेंट्स में से एक हैं.''


कमला हैरिस को समझना है तो आपको पहले उनका पॉलिटिकल करियर समझना होगा. सीनेटर कमला हैरिस कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल भी रही हैं, यह जिम्मेदारी संभालने वाली वह पहली महिला और पहली अफ्रीकी-अमरीकी हैं. वो अमेरिकी सीनेट के लिए चुने जाने वाली पहली दक्षिण एशियाई और दूसरी अश्वेत महिला हैं. हैरिस ने 21 जनवरी, 2019 को 2020 के राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपनी खुद की उम्मीदवारी का ऐलान किया था. हालांकि, उन्होंने 3 दिसंबर को इस दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया और तब से वो बाइडेन की मुखर समर्थक हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें