ADVERTISEMENTREMOVE AD

लश्कर ए तैयबा से नहीं है कन्हैया का संबंध- पुलिस कमिश्नर

जेएनयू मामले पर सियासत लगातार गरमाती जा रही है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष के समर्थकों के साथ वकीलों ने की बदसलूकी.
  • जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार शुक्रवार को राष्ट्र द्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे.
  • जेएनयू प्रदर्शनकारियों ने रविवार को कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ मानव श्रंखला बनाकर विरोध जताया था.
  • आज पटियाला हाउस कोर्ट में हो रही है कन्हैया कुमार की पेशी.
  • जेएनयू में आतंकी अफजल गुरू की बरसी मनाए जाने को लेकर गरमाया था मामला.
  • शनिवार को इसी मामले में 8 और छात्रों की गिरफ्तारी की गई.
  • बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी ने छात्रों को बताया था “राष्ट्र विरोधी”.
  • दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कन्हैया कुमार ने लगाए थे राष्ट्र विरोधी नारे.
7:50 PM , 15 Feb

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के बाद छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जिनसे छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा या उसके मुखिया हाफिज सईद के बीच संबंध की पुष्टि होती हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:45 PM , 15 Feb

कन्हैया की मौजूदगी को लेकर अलग-अलग जानकारी जारी

जेएनयू के अलग-अलग वीडियो के आधार पर छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की हिरासत दो दिन के लिए बढ़ाई गई है. जेएनयू के दो वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो दिन के वक्त का है जबकि दूसरा रात का है. इन दोनों वीडियो में छात्रों का समूह इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते सुनाई दे रहा है. हालांकि इन वीडियो से अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन प्रदर्शनों के पीछे कन्हैया, जेएनयू छात्रों या एबीवीपी के छात्रों में से कौन शामिल था.

0
6:08 PM , 15 Feb

दो दिन और पुलिस हिरासत में रहेगा कन्हैया कुमार

जेएनयू में राष्ट्र विरोधी लगाने के मामले में आज पटियाला हाउस कोर्ट ने छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को दो और दिन तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है.

5:53 PM , 15 Feb

JNU में लगाए गए राष्ट्र विरोधी नारों की बीजेपी ने की निंदा

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जेएनयू में लगाए गए राष्ट्र विरोधी नारों और आतंकी अफजल गुरू की बरसी आयोजित किए जाने की कड़ी निंदा की है.

शाह ने कहा कि भारत में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, अगर कांग्रेस इस मामले का अभिव्यक्ति की आजादी का सहारा लेकर समर्थन करती है तो कांग्रेस के राष्ट्र विरोधी होने का इससे बड़ा सबूत क्या होगा?

सुप्रीम कोर्ट ने अफजल गुरु को आतंकी करार देते हुए फांसी की सजा दी थी, इसके बावजूद भी उसके समर्थन में नारे लगाए गए.
जेएनयू मामले पर सियासत लगातार गरमाती जा रही है. 
अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष (फोटोः ANI)

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस से इस मामले पर माफी मांगने को कहा है, साथ ही कांग्रेस से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का समर्थन करने का कारण पूछा है.

वहीं संसद हमले में शहीद हुए लोगों के परिजनों ने कहा हैः ‘रहते हिंदुस्तान में हैं और गीत पाकिस्तान के गाते हैं.’

अगर वे मानते हैं कि राष्ट्र विरोधी लोगों का समर्थन नहीं किया जाना चाहिए, तो कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को देश से माफी मांगनी चाहिए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 15 Feb 2016, 12:46 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें