ADVERTISEMENTREMOVE AD

शरीफ के बयान पर गरजीं सुषमा,‘कयामत तक पाक का नहीं हो पाएगा कश्मीर’

नवाज शरीफ ने एक दिन पहले कहा था “ हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब कश्मीर पाकिस्तान का अंग बन जाएगा’’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को कश्मीर मुद्दे पर दिए गए बयान पर करारा जवाब दिया है. सुषमा ने कहा कि जो देश अपने देश के नागरिकों के खिलाफ लड़ाकू विमानों और टैंको का इस्तेमाल किया हो उसे अनुशासित और बहादुर भारतीय सेना पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है.

प्रतिकूल और खतरनाक परिस्थिति में भी हमारे जवानों का संयम और उनके द्वारा साथी नागरिकों का सम्मान इस बात से जाहिर है कि, पिछले दिनों कश्मीर में हुए घातक प्रदर्शनों के बाद 1700 से अधिक जवान अस्पतालों में हैं. पाकिस्तान के खुले समर्थन के पीछे उसका एक सपना है कि, कश्मीर एक दिन उसका अंग बनेगा.पूरा भारत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को एक स्वर से ये बताना चाहता है कि उनका ये सपना कभी कयामत तक भी पूरा नहीं होगा.

सुषमा ने पाक पर कश्मीर में अस्थिरता फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि,

पाक के प्रधानमंत्री कहते हैं कि उनकी दुआएं कश्मीरियों के साथ हैं. लेकिन पाकिस्तान ने दुआएं नहीं बल्कि आतंकवाद का गहरा दर्द दिया है. पाकिस्तान का हमेशा प्रयास रहा है कि, अपने देश में स्थित संस्थानो और आतंकी संगठनों से कश्मीर में अस्थिरता फैलाई जाए.
सुषमा स्वराज 

क्या कहा था नवाज शरीफ ने

शुक्रवार को पाक अधिकृत कश्मीर में चुनावी जीत के बाद मुजफ्फराबाद में नवाज शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान उस दिन का इंतजार कर रहा है जब कश्मीर पाकिस्तान का भाग बन जाएगा. शरीफ ने कश्मीर में पीओके के कश्मीरियों से आह्वान किया था कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाले कश्मीरियों को कभी भूलना नहीं है. इसके आगे नवाज ने कहा था कि ‘’उनके आजादी के लिए आंदोलन को सफल होने तक रोका नहीं जा सकता. आप जानते हैं कि किस तरह उन्हें मारा जा रहा है. हमारी दुआएं उनके साथ हैं और हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कश्मीर पाकिस्तान का अंग बन जाएगा’’.

जब विदेश मंत्री सुषमा ने यह बयान दिया तो उस समय उनके साथ मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह और एम जे अकबर मौजूद थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×