ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोझिकोड से पीएम मोदी की अपील- मुसलमानों को न समझा जाए ‘वोटबैंक’

पीएम मोदी ने जनसंघ के विचारक दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती पर चुनावों को एक साथ कराने पर दिया अहम बयान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि मुसलमानों को वोटबैंक न समझा जाए.

केरल के कोझिकोड में हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री ने जनसंघ के पहले अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों को चलने की अपील की.

पीएम मोदी ने जनसंघ के विचारक दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती पर चुनावों को एक साथ कराने पर दिया अहम बयान

दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर बात होना जरूरी: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि अब वक्त आ गया है कि देश में जनसंघ के पहले अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर बात हो.

दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि मुस्लिमों से ‘वोट बैंक की चीज’ की तरह व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. उन्हें न पुरस्कृत किया जाए, न तिरस्कृत किया जाए, बल्कि परिष्कृत किया जाए. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबका साथ, सबका विकास बस एक नारा नहीं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाता है.

बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का मिशन ‘सबका साथ, सबका विकास’ कोई राजनीतिक नारा नहीं है, बल्कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता है.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने देशभर में एक समय में चुनाव कराए जाने पर भी अहम बात की. उन्होंने कहा कि देश में इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए कि पूरे देश में चुनावों को एक ही वक्त में कराकर देश पर पड़ने वाले आर्थिक भार को कैसे कम किया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×