ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

अखिलेश की SP और INC के एक होने में प्रियंका-डिंपल का होगा बड़ा रोल

कांग्रेस और अखिलेश गुट में समझौता तय, पार्टी सिंबल पर चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद हो सकती है घोषणा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

समाजवादी पार्टी में हुए दो फाड़ के बाद से डिंपल यादव सक्रियता के साथ उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं. खबर है कि डिंपल ने हालही में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की है. इसके बाद से अखिलेश के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने की संभावनाएं और भी मजबूत हो गईं हैं.

उधर, अखिलेश यादव भी कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ लगातार संपर्क में हैं. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच सीटों के बंटबारे को लेकर भी एक राय बन चुकी है. अब इंतजार है पार्टी सिंबल ‘साइकिल’ पर चुनाव आयोग के फैसले का.

सूत्रों के मुताबिक, अगर अखिलेश को ‘साइकिल’ नहीं मिली तो उनके नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन और सीटों के बंटवारे का औपचारिक ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग का फैसला आने के साथ ही अखिलेश गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं. इसके बाद दोनों दल मिलकर चुनाव मैदान में उतरेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गठबंधन में डिंपल और प्रियंका की होगी बड़ी भूमिका

सूत्रों के मुताबिक, अगर अखिलेश की सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ तो इसमें सपा की ओर से डिंपल यादव और कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी की बड़ी भूमिका होगी. खबर है कि डिंपल यादव ने हालही में प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी.

कांग्रेस और अखिलेश गुट में समझौता तय, पार्टी सिंबल पर चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद हो सकती है घोषणा
(फोटोः Facebook)

अगर इन दोनों के बीच गठबंधन होता है तो इस बार के विधानसभा चुनाव में सपा की तरफ से डिंपल यादव और कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी स्टार कैंपेनर के तौर पर चुनाव मैदान में उतरेंगी. इतना ही नहीं प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली के दायरे से बाहर और डिंपल कन्नौज से बाहर राज्य के दूसरे हिस्सों में भी चुनाव प्रचार कर सकती हैं.

कांग्रेस और अखिलेश गुट में समझौता तय, पार्टी सिंबल पर चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद हो सकती है घोषणा
प्रियंका गांधी (फोटोः Facebook)
0

कांग्रेस ने अखिलेश को भेजी मदद

समाजवादी पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई अभी भी जारी है. पार्टी सिंबल ‘साइकिल’ को लेकर पिता मुलायम और बेटे अखिलेश के बीच खींचतान मची हुई है. पार्टी सिंबल की ओर से चुनाव आयोग का फैसला आना भी अभी बाकी है.

इस घमासान के बीच काफी हद तक साफ हो चुका है कि अखिलेश कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बीती 13 जनवरी को चुनाव आयोग ने साइकिल पर दावा ठोंक रहे मुलायम गुट और अखिलेश गुट को सुनवाई के लिए बुलाया था. इस दौरान अखिलेश का पक्ष रखने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल चुनाव आयोग पहुंचे थे. सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव की मदद के लिए कांग्रेस ने ही कपिल सिब्बल को चुनाव आयोग भेजा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गठबंधन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह

इलाहाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ संभावित गठबंधन से पहले ही उत्साहित होकर शहर भर में पोस्टर लगा दिये हैं. इन पोस्टर्स में यूपी के सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और कांग्रेस की स्टार कैंपेनर प्रियंका गांधी को एक साथ दिखाया गया है. पोस्टर्स में महिलाओं का डंका बजने की बात लिखी गई है.

कांग्रेस और अखिलेश गुट में समझौता तय, पार्टी सिंबल पर चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद हो सकती है घोषणा
इलाहाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए पोस्टर (फोटोः Twitter)

अखिलेश यादव गाहे-बगाहे कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को हवा देते रहे हैं, उससे अखिलेश गुट और कांग्रेसियों में उत्साह बना हुआ है. हालांकि अभीतक गठबंधन का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×