ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब:लांबी में CM के खिलाफ Ex CM,मुख्यमंत्री पर सीट बचाने का दवाब

लांबी सीट से प्रकाश सिंह बादल लगातार 6ठी बार मैदान में है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब में इस समय अगर किसी सीट पर मुकाबले की सबसे ज्यादा चर्चा है, तो वो बादल परिवार की पुश्तैनी लांबी सीट है. इस सीट पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से जरनैल सिंह उम्मीदवार हैं.

पढें ये भी: LIVE: पंजाब और गोवा में वोटिंग शुरू,रक्षामंत्री और CM ने की वोटिंग
पढें ये भी: पंजाब चुनाव 2017- जिसका होगा मालवा, उसको मिलेगा पंजाब

त्रिकोणीय है मुकाबला

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा से जरनैल सिंह को इस्तीफा दिलवाया था. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने लांबी सीट से जरनैल सिंह को उतारा है. जरनैल को ‘आप’ का मजबूत कैंडिडेट माना जा रहा है.

लांबी सीट से प्रकाश सिंह बादल लगातार 6ठी बार मैदान में है. 
आप उम्मीदवार जरनैल सिंह (फोटो: PTI)

लांबी सीट पर पिछले चुनाव में भी हुआ था बादल परिवार में द्वंद्व

पिछले चुनाव में भी लांबी सीट पर दिलचस्प मुकाबला हुआ था. हालांकि प्रकाश सिंह बादल बड़े अंतर से चुनाव जीत गए थे.

2012 के चुनाव में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत बादल ने इस सीट से अपने पिता गुरदास सिंह बादल को भी उतारा था. मनप्रीत ने अकाली दल से अलग होकर पीपुल्स पार्टी अॉफ पंजाब बनाई थी.

वहीं प्रकाश सिंह बादल के चचेरे भाई के बेटे महेश इंदर सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. बादल परिवार लांबी के ही बादल गांव का रहने वाला है.

लांबी सीट से प्रकाश सिंह बादल लगातार 6ठी बार मैदान में है. 
मनप्रीत सिंह बादल (फोटो: फेसबुक)

क्या केजरीवाल की रणनीति को मात देना चाह रहे हैं कैप्टन

केजरीवाल आरोप लगाते रहे हैं कि पंजाब में बादल और कैप्टन मिले हुए हैं. पिछले दिनों बादल परिवार की एक शोक सभा में जब कैप्टन अपनी पत्नी सहित बादल परिवार से मिले थे तब भी इस बात को हवा मिली थी.

केजरीवाल ने अकाली दल के ताकतवर उम्मीदवारों के खिलाफ ‘आप’ के दमदार लोगों को उतारा है. अमरिंदर अब इसी मुद्दे की हवा निकालने के लिए लांबी से चुनाव लड़ रहे हैं, ताकि लोगों में संदेश जा सके कि वह बादल परिवार के प्रबल विरोधी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×