बीजेपी के पूर्व नेता और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद वो औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए.
इससे पहले 12 जनवरी को सिद्धू और राहुल के बीच मुलाकात हुई थी.
पहले AAP में शामिल होने वाले थे सिद्धू
काफी दिनों से सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना थी, लेकिन कोई तारीख निर्धारित नहीं थी. इससे पहले सिद्धू आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन कुछ मसलों पर बात नहीं बन पाई.
अमृतसर (ईस्ट) से लड़ सकते हैं चुनाव
खबरों के मुताबिक, सिद्धू अमृतसर (ईस्ट) से चुनाव लड़ सकते हैं. कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की चौथी सूची इस सीट से कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस जीतने पर उन्हें उपमुख्यमंत्री का पद दे सकती है. उनकी पत्नी इससे पहले अमृतसर ईस्ट से विधायक थीं.
पत्नी पहले ही कांग्रेस में शामिल
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू पहले ही अकाली दल के पूर्व विधायक परगट सिंह के साथ कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं. वह भी पहले बीजेपी में थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)