ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

अखिलेश 19 से करेंगे प्रचार? चुनाव चिह्न पर फैसले का इंतजार

चुनाव चिह्न पर फैसले के बाद प्रत्याशियों की सूची और घोषणा पत्र जारी करेंगे और प्रचार अभियान की जानकारी देंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपना चुनाव अभियान 19 जनवरी से शुरू कर सकते हैं. चुनाव आयोग से चुनाव चिह्न पर फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ में पहले अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेंगे और साथ ही चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे और प्रचार अभियान के बारे में जानकारी देंगे.

सभी चीजों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सोमवार या मंगलवार को इनका ऐलान हो जाएगा. 
राजेंद्र चौधरी, यूपी के कैबिनेट मंत्री

सपा सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री 19 जनवरी से अपना प्रचार अभियान शुरू कर सकते हैं और पश्चिमी यूपी में दौरा करेंगे. उनके दौरे की शुरुआत आगरा से हो सकती है. उसी दिन वह अलीगढ़ में रैली करेंगे.

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री व उनके स्टार प्रचारकों के लिए कई हेलीकॉप्टर भी बुक कराए गए हैं.

समाजवादी पार्टी में चुनाव चिह्न 'साइकिल' को लेकर मचा घमासान आज समाप्त हो सकता है क्योंकि आज चुनाव आयोग अपना फैसला सुना सकता है. अखिलेश और मुलायम गुट की नजर दिल्ली पर टिकी हुई है. शुक्रवार को चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं थीं और फैसला सुरक्षित रख दिया था. आज इस पर अंतिम फैसला आना है. आज तय हो जाएगा कि आखिर इस साइकिल की सवारी कौन करेगा.

इनपुट आईएएनएस से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×