ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बहन जी को आने दो’ के साथ सोशल मीडिया पर BSP की दमदार एंट्री

बीएसपी अब जनता के बीच जाने के साथ-साथ सोशल मीडिया कैंपेनिंग में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जहां यूपी में सभी दल हर तरह से वोटरों को लुभाने में लगे हैं, वहीं बीएसपी प्रमुख मायावती भी इस मामले में किसी से पीछे नहीं रहना चाहती हैं. बीएसपी अब जनता के बीच जाने के साथ-साथ सोशल मीडिया कैंपेनिंग में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

पार्टी की तरफ से सोशल मीडिया और पब्लिक के बीच इस तरह की छवि बनाने की कोशिश की जा रही है कि मायावती के सत्ता में आने के बाद कानून व्यवस्था, शिक्षा और रोजगार के हालातों में बेहतरी आएगी. इसलिए सोशल मीडिया पर #बहन_जी_को_आने_दो के साथ लोगों को मेसेज देने की कोशिश की जा रही है. देखिए इसकी एक बानगी

स्नैपशॉट

बीएसपी ने चुनावी कैंपेन के लिए बॉलीवुड सिंगर का सहारा लिया

सोशल मीडिया पर ‘बहनजी को आने दो’ पंच लाइन के साथ कई ट्वीट

यू-ट्यूब वीडियो के जरिए वोटरों को रिझाने की तैयारी

बीएसपी पहले किसी चुनाव में सोशल मीडिया पर इतना एक्‍ट‍िव नहीं रही

प्रचार में खुद को विकासवादी दिखाना चाह रही है पार्टी

खराब सिस्टम के नाम पर मांगेंगी वोट

इस सोशल मीडिया कैंपेन के जरिए बीएसपी प्रदेश में खराब सरकार का हवाला देकर लोगों से 'बहन जी' को सत्ता में लाने की अपील कर रही है.



बीएसपी अब जनता के बीच जाने के साथ-साथ सोशल मीडिया कैंपेनिंग में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
फोटो: Twitter/bspup2017

वीडियो से रिझाने की कोशिश

बॉलीवुड का भी लिया सहारा

सोशल मीडिया पर कैंपेन के अलावा बीएसपी अब चुनाव प्रचार के लिए वीडियो का भी सहारा ले रही है. बीएसपी के लिए जो कैंपेन सॉन्ग बनाया गया है, उसके बोल लिखे हैं मनोज मुंतजि‍र ने और आवाज दी है कैलाश खेर ने. इस वीडियो में मायावती के शासन में सुशासन की बात कही गई है. साथ ही सपा के सरकार में अराजकता, लूट और गुंडागर्दी से परेशान जनता दिखाई गई है.

समझी सोशल मीडिया की जरूरत

मायावती के इस कैंपेन से एक बात और साफ हो गई है कि पार्टी अब जमीन पर जनता से जुड़ने के साथ-साथ सोशल मीडिया कैंपेन की जरूरत को भी समझ रही है. आम तौर पर मायावती कहती थीं कि हमारा वोटर दलित गरीब है, वो चैनलों पर होने वाली बहस नहीं देखता है. साथ ही वो सोशल मीडिया से भी दूर रहती थीं. लेकिन इस बार के चुनाव में बीएसपी जमकर सोशल मीडिया का प्रयोग कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें