ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोवा में मेट्रो: बीजेपी का चुनावी वादा, पर्रिकर ने किया ऐलान

2016 में ही कोंकण रेलवे ने दिया था मेट्रो का सुझाव

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रक्षामंत्री और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि आगामी गोवा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के घोषणापत्र में मेट्रो रेल समेत व्यापक यातायात सुविधाओं पर ध्यान दिया जाएगा.

पार्टी की बैठक को संबोधित करने के बाद वास्को में पर्रिकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘घोषणापत्र में राज्य के यातायात से जुडी व्यापक योजना पर ध्यान दिया जाएगा. इसमें बिजली से चलने वाली बसों, अंतर-नगरीय बसों और यहां तक कि मेट्रो रेल सुविधा को शामिल किया जाएगा.

हम आपको बता दें कि जून 2016 में ही कोंकण रेलवे ने गोवा में स्काई- बस प्रोजेक्ट को नकार दिया था. बोर्ड का कहना था कि स्काई बस के लिए 100-150 करोड़ की लागत आएगी लेकिन उन्हें इतनी कमाई की उम्मीद नहीं है. कोंकण रेलवे ने ही स्काई बस की जगह मेट्रो का सुझाव दिया था.

बीजेपी 25 या 26 जनवरी को गोवा चुनावों के लिए घोषणापत्र जारी करेगी. पर्रिकर ने ये भी कहा कि पार्टी निर्दलीय उम्मीदवारों को सपोर्ट नहीं करेगी. पार्टी के लोगों को ही टिकट दिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें