ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी चुनाव: आडवाणी, सुषमा और वरुण गांधी BJP के स्टार प्रचारक नहीं

बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, लेकिन आडवाणी और वरुण गांधी के नाम नहीं . 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुछ दिन पहले दूसरी पार्टियों से आकर शामिल हुए लोगों को तो स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कर लिया है, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ और खास चेहरों को शामिल नहीं किया.

यूपी इकाई की ओर से 40 स्टार प्रचारकों की एक सूची निर्वाचन आयोग को भेजी गई है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस सूची से वरुण गांधी का नाम गायब है. वरुण के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज को भी किनारे कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण और द्वितीय चरण के लिए वरिष्ठ नेताओं की सूची स्टार प्रचारक के रूप में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को दी है.

प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 40 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार कर निर्वाचन आयोग को भेजी गई है.

सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और अरुण जेटली का नाम है.

इनके अलावा इन लोगों के नाम शामिल किया गया है.

स्नैपशॉट
  • वेंकैया नायडू
  • रामलाल
  • स्मृति ईरानी
  • ओम प्रकाश माथुर
  • केशव प्रसाद मौर्य
  • कलराज मिश्र
  • उमा भारती
  • शिवराज सिंह चौहान
  • वसुंधरा राजे सिंधिया

सूची में पीयूष गोयल, डॉ. महेश शर्मा, योगी आदित्यनाथ, डॉ. संजीव बालियान, राम बिलास पासवा, मुख्तार अब्बास नकवी, हेमा मालिनी, जनरल वी.के. सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति, संतोष गंगवार का नाम भी शामिल है.

इसके साथ ही शिव प्रकाश, सुनील बंसल, राजवीर सिंह, कौशल किशोर, मनोज तिवारी, स्वामी प्रसाद मौर्य, एसपी सिंह बघेल, हुकुम सिंह, डॉ. रामशंकर कठेरिया, रविकांत गर्ग, भूपेंद्र यादव, बीएल वर्मा और मेनका गांधी का नाम भी शामिल है.

बीजेपी की सफाई

वरुण और आडवाणी का नाम सूची से गायब होने के सवाल पर भाजपा प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता हृदय नारायण दीक्षित ने कहा, "संगठनकर्ताओं ने एक सूची बनाई है. बीजेपी में प्रत्येक कार्यकर्ता स्टार प्रचारक है. दूसरे जिलों में आना-जाना है. आवागमन की सुविधा मिलती है. हर एक कार्यकर्ता नेता, विधायक सभी प्रतिष्ठित हैं. किसी का छूट गया है और किसी का जुड़ गया है यह बात खास मायने नहीं रखती."

यूपी में वरुण गांधी के समर्थकों ने लगाए थे पोस्टर

बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, लेकिन आडवाणी और वरुण गांधी के नाम नहीं . 
(फोटो: Facebook)

यूपी में पिछले साल इलाहाबाद में बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक में पूरे शहर में वरुण गांधी के पोस्टर लगाए थे. उनके समर्थक वरुण को यूपी का सीएम बनाने पर जो दे रहे थे और उनकी दावेदारी पेश कर रहे थे, जिस पर पार्टी ने कहा था कि पोस्टर लगाने ने कोई सीएम कैंडिडेट नहीं बन जाता. लेकिन अब आलम यह है कि उनका प्रचारकों में ही नाम नहीं है.

-इनपुट आईएएनएस से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें