ADVERTISEMENTREMOVE AD

सपा से गठबंधन के बाद कांग्रेस ने जारी की 43 कैंडिडेट्स की लिस्ट

उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से समाजवादी पार्टी 298 सीटों पर, जबकि कांग्रेस बाकी बची 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपने 43 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट का ऐलान समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन होने के बाद किया. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही थी, लेकिन रविवार को आखिरकार इस गठबंधन का आधिकारिक ऐलान हो गया. उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से समाजवादी पार्टी 298 सीटों पर, जबकि कांग्रेस 105 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगी.

ये है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरेंद्र मोदी को कथित धमकी देने वाले इमरान मसूद को टिकट

कांग्रेस ने यह लिस्ट पहले और दूसरे चरण के चुनाव को देखते हुए जारी किया है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने अपने विवादस्पद नेता इमरान मसूद को नकूड़ सीट से टिकट दिया है.

इमरान मसूद ने 2014 लोक सभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री पद के तत्कालीन बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.

कांग्रेस के पहली लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का भी नाम है. जितिन प्रसाद तिलहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. वहीं इस लिस्ट में मुकेश चौधरी को देवबंद विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला है और प्रदीप माथुर मथुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

दलबदलू नेता भी हैं लिस्ट में

कांग्रेस की पहली लिस्ट में बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में आने वाले एमएलए अमर पाल शर्मा को साहिबाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

पहले लिस्ट में 24% मुस्लिम को टिकट

कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 10 मुस्लिम कैंडिडेट को उम्मीदवार बनाया है. साथ ही 34% सवर्ण कैंडिडेट को टिकट मिला है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव 11 फरवरी को शुरू होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें