ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी इलेक्शनः प्रियंका गांधी होंगी कांग्रेस की स्टार प्रचारक

मां सोनिया और भाई राहुल के गढ़ में जनता से वोट की अपील करने निकलेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेसियों की उम्मीद प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम भी शामिल है. प्रियंका ने यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन में भी बड़ी भूमिका निभाई थी.

कांग्रेस ने मंगलवार को 40 नामों वाली स्‍टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसी लिस्ट में प्रियंका गांधी का नाम शामिल है. इससे पहले के चुनावों में प्रियंका गांधी ने खुद को गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली और अमेठी तक ही सीमित रखा था. वह अमेठी से अपने भाई राहुल गांधी और रायबरेली से अपनी मां सोनिया गांधी के लिए जनता के बीच जाती रही हैं. कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस बार भी वह खुद को केवल रायबरेली और अमेठी तक ही सीमित रखेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मां सोनिया और भाई राहुल के गढ़ में जनता से वोट की अपील करने निकलेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा
(फोटोः ANI)
0

प्रियंका-डिंपल के एक साथ कैंपेनिंग करने की थी खबर

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन होने के बाद माना जा रहा था कि समाजवादी पार्टी की ओर से डिंपल यादव और कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी मिलकर एक ही मंच से गठबंधन के लिए जनता से वोट की अपील करेंगी.

हालांकि कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिलहाल ऐसी कोई संभावना नहीं है. कांग्रेस के स्‍टार प्रचारकों की सूची में प्रियंका गांधी के अलावा राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, शीला दीक्षित और राजबब्बर का नाम भी शामिल है.

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रदेश की सभी 403 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार उतारे थे. इसमें से कांग्रेस को महज 28 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस ने गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली और अमेठी की कुल 10 सीटों में से दो सीटों पर जीत हासिल की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×