ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल-अखिलेश यूपी का दंगल जीतने के लिए आएंगे एक मंच पर!

सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अखिलेश और राहुल गांधी एक साथ कुल 6 रैलियां कर सकते हैं. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया है. दोनों ही पार्टियां सीटों के बंटवारे के बाद जीत की रणनीति बनाने में जुट गई हैं. खबर यह भी है कि गठबंधन के एलान के बाद अब राहुल गांधी और सीएम अखिलेश यादव रैली पर मंच भी साझा करेंगे.

खबरों की मानें तो सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अखिलेश और राहुल गांधी एक साथ कुल 6 रैलियां कर सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में गठबंधन की सूत्रधार माने जाने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा और अखिलेश के पत्नी डिंपल यादव भी एक साथ कर सकती हैं रैलियां.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

खबर यह भी आ रही है कि अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में अभी भी पेंच फंसा हुआ है. समाजवादी पार्टी ने अमेठी सीट से गायत्री प्रसाद प्रजापति को टिकट दे दिया है. वहीं कांग्रेस अमेठी से कांग्रेस सांसद संजय सिंह की पत्नी अमिता सिंह को टिकट देना चाहती है.

द क्विंट पोल: वोट कीजिए

अखिलेश सुल्तानपुर से करेंगे रैली की शुरुआत

अखिलेश यादव 24 जनवरी से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत सुल्तानपुर से करेंगे. यहां जयसिंहपुर (सदर) विधानसभा और इसौली विधानसभा के सुरेश नगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

बिहार में राहुल ने लालू के साथ नहीं किया था मंच साझा

2014 में बिहार विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने महागठबंधन (आरजेडी और जेडीयू) के नेताओं के साथ प्रचार नहीं किया था. राहुल गांधी के सिर्फ एक रैली में लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव शामिल हुए थे. जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी यूपी में भी अखिलेश के साथ प्रचार नहीं करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×