पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है. जीत को संभव बनाने के लिए सभी दल जोर-आजमाइश में लगे हैं. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी-अकाली दल के गठबंधन को मजबूती देने के लिए शुक्रवार को पंजाब के जालंधर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमृतसर के मजीठा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
राहुल और मोदी की जनसभाएं 29 जनवरी को भी होंगी. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी पंजाब में ही रहेंगे लेकिन पीएम मोदी आज की रैली करके वापस दिल्ली लौटेंगे. लेकिन वह 29 जनवरी को वापस पंजाब पहुंचकर लुधियाना और कोटकपुरा में रैली कर सकते हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह भी 29 जनवरी को जनसभा संबोधित करेंगे.
इन दोनों नेताओं के साथ ये अन्य भी रहेंगे शामिल
आज की रैली में पीएम मोदी के साथ पंजाब प्रभारी प्रभात झा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर सहित राज्य के बड़े नेता मौजूद रह सकते हैं. वहीं राहुल गांधी के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह, हाल ही में कांग्रेस में आए नवजोत सिंह सिद्धू और अन्य बड़े नेता मौजूद होंगे.
आज की रैली में बारिश बन सकती है बाधा
गुरुवार को लगातार बारिश हुई है और मौसम अब भी साफ नहीं हुआ है. इसलिए यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश से रैली में परेशानी आ सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)