ADVERTISEMENTREMOVE AD

कलिखो पुल से ली रिश्वत की ‘रसीदों’ से आरोपी जजों पर कसेगा शिकंजा

कलिखो पुल के करीबी सूत्रों के मुताबिक उनके पास आरोपी जजों के एजेंट्स को दी गई रिश्वत की रसीदें हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल के करीबी सूत्रों के मुताबिक इस बात के सबूत हैं जो ये साबित कर सकते हैं कि देश के दो वरिष्ठ जजों ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के मुद्दे पर करोड़ों की घूस ली.

द क्विंट से एक्सक्लूसिव बातचीत में कलिको पुल की पहली पत्नी दंगविम्साई पुल ने सरकार से चारों आरोपी जजों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज करने की मांग की. इन चार जजों में दो अभी सेवा में हैं और दो रिटायर हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दंगविम्साई पुल ने ये भी कहा कि जो दो जज इस वक्त सेवा में हैं उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि इस मामले की निष्पक्षता से जांच हो. इसे लेकर उन्होंने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को अर्जी दी है.

0

मामले में चुप है सरकार

द क्विंट के खुलासे और कलिको पुल की पहली पत्नी दंगविम्साई पुल की दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बावजूद भी केंद्र सरकार ने चुप्पी साधी हुई है.

पुल के करीबियों के पास जो सबूत हैं वो रसीद के रूप में हैं जिसमें उन लोगों के हस्ताक्षर हैं जिन्होंने आरोपी जजों की तरफ से रिश्वत ली थी. इन रसीदों को देखकर पता चलता है कि 60 करोड़ रुपये एजेंट को दे दिए गए थे और बचे हुए 8 करोड़ रुपये अरुणाचल प्रदेश के एक पूर्व कांग्रेस नेता ने लिए. 

इस रसीद में 15 जुलाई 2016 की तारीख है जो पुल की आत्महत्या के करीब एक महीना पहले की है.

ये भी पढ़ें: कलिखो पुल के सुसाइड नोट में दावा, लॉ अफसरों ने ली 64 करोड़ की घूस

दंगविम्साई पुल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के सामने सुसाइड नोट को दिखाया. ये दावा भी किया कि इससे जांच एजेंसियों को आरोपियों को पकड़ने में काफी मदद मिलेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×