ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश के मंत्री गायत्री प्रसाद पर यौन शोषण का आरोप, मुकदमा दर्ज

सत्ताधारी दल के उम्मीदवार गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें बढ़ी, लटक रही है गिरफ्तारी की तलवार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत रविवार को वोट डाले जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ लंबे समय से कानून से बच रहे कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ शनिवार को लखनऊ में एक मामला दर्ज हो गया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रजापति के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के साथ ही वीडियो बनाने का मामला दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान शुक्रवार को कई राजनीतिक दलों ने गायत्री प्रजापति के दुष्कर्म के मामले को मुद्दा बना लिया था. उसके बाद अगले ही दिन लखनऊ के गौतम पल्ली थाने में गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.

ऐसा माना जा रहा है कि अब अमेठी से सत्ताधारी दल के उम्मीदवार प्रजापति की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उन पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

पांच अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज

प्रजापति के खिलाफ गौतम पल्ली थाने में अपराध संख्या 29-17 में मामला दर्ज किया गया है. गायत्री प्रसाद प्रजापति के साथ पांच अन्य लोगों के खिलाफ भी आइपीसी की धारा 511, 376 डी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दरअसल, एक महिला ने आरोप लगाया था कि वह तीन साल पहले गायत्री प्रसाद प्रजापति से मिली थी, उस समय उन्होंने चाय में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था और कुछ तस्वीरें उतार ली थी. इसके बाद ब्लैकमेल कर और कई दिनों तक यौन शोषण करता रहा.

गायत्री प्रसाद प्रजापति चार साल अखिलेश सरकार में मंत्री रहे हैं और इस दौरान उन पर अवैध खनन का भी आरोप लगा.

-इनपुट आईएएनएस से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×