ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में ‘फुलफॉर्म’ की जंग,अब मायावती ने बताया पीएम के नाम का मतलब

पीएम मोदी के वार पर बीएसपी चीफ का पलटवार, मायावती ने बताया पीएम मोदी के नाम का ‘फुलफॉर्म’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की वोटिंग हो चुकी है. वोटिंग के तीन चरण पूरे होने के बाद भी राज्य में सियासी माहौल गर्म है. बीजेपी, बीएसपी और एसपी-कांग्रेस गठबंधन के दिग्गज नेता हर रोज यूपी के अलग-अलग हिस्सों में रैलियां कर रहे हैं. रैलियों में ये नेता एक दूसरे पर तरह-तरह के जुबानी हमलों से भी बाज नहीं आ रहे हैं.

पीएम मोदी का नया 'फुलफॉर्म'

अपनी चुनावी रैलियों में फुलफॉर्म बताने के लिए मशहूर पीएम मोदी ने आज बीएसपी के लिए नया फुलफॉर्म गढ़ दिया. पीएम ने बीएसपी का मतलब बताया- बी- बहनजी, एस- संपत्ति, पी- पार्टी. मोदी यूपी के जालौन में सभा को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर भी बीएसपी प्रमुख मायावती को घेरा.

मायावती का जवाबी 'फुलफॉर्म'

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने पीएम का जवाब सुल्तानपुर की रैली में दिया. पीएम के 'फुलफॉर्म' पर मायावती ने पीएम के नाम का ही 'फुलफॉर्म' बता दिया. मायावती ने कहा पीएम मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदार दास मोदी है. जिसका मतलब है 'निगेटिव दलित मैन', यानी पीएम दलित विरोधी आदमी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तरह-तरह के 'फुलफॉर्म' गढ़े जा रहे हैं

इस बार चुनावी रैलियों में 'फुलफॉर्म' का जबरदस्त इस्तेमाल हुआ है. फुलफॉर्म भी ऐसे जो आपने कभी और कहीं नहीं सुने होंगे. हालांकि 'फुलफॉर्म' गढ़ने की शुरुआत करने का श्रेय भी पीएम मोदी को ही जाता है.

पीएम के 'स्कैम' पर अखिलेश का 'स्कैम'

4 फरवरी को मेरठ की रैली में पीएम ने SCAM (स्कैम) का नया 'फुलफॉर्म' बताया था. पीएम के मुताबिक, स्कैम में एस- समाजवादी पार्टी, सी- कांग्रेस, ए-अखिलेश और एम- मायावती है. पीएम के इस 'फुलफॉर्म' के जवाब में अखिलेश ने अपना फुलफॉर्म गढ़ लिया. अखिलेश के मुताबिक SCAM का मतलब है 'सेव द कंट्री फ्रॉम अमित-मोदी'.

पीएम मोदी यहीं नहीं रुके. बाराबंकी की रैली में पीएम ने विकास का भी 'मतलब' बता दिया. पीएम के मुताबिक, विकास का मतलब है- वि- विद्युत, का- कानून व्यवस्था, स- सड़क.

यूपी चुनाव में अभी कई और रैलियां बाकी हैं. अब देखना ये है कि पीएम औैर दूसरे बड़े नेता अभी कितने और 'फुलफॉर्म' ईजाद करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें