ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेलियांग के इस्तीफे के बाद लायजित्सू नागालैंड के अगले सीएम- सूत्र

नागालैंड में रविवार को मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग ने इस्तीफा दे दिया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में शुरहोजेलाय लायजित्सू अगले मुख्यमंत्री होंगे. लायजित्सू, सत्तारूढ़ नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के अध्यक्ष हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक लायजित्सू 22 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टी आर जेलियांग ने दिया था इस्तीफा

हिंसा से जूझ रहे नागालैंड में रविवार को टी आर जेलियांग ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य से एकमात्र सांसद नीफियो रियो को मुख्यमंत्री बनाने की अटकलें चल रही थीं.


महिलाओं के लिए आरक्षण पर विवाद

आपको बता दें कि नागालैंड में स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण की घोषणा का विरोध शुरू हो गया था. नागालैंड सरकार ने कोहिमा के नागालैंड जनजाति कार्य समिति (एनटीएसी) की मांग पूरी करते हुए शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने की पूरी प्रक्रिया को अमान्य करार दे दिया था.

प्रदर्शनकारियों पर 31 जनवरी को हुई पुलिस फायरिंग में शामिल पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग आंशिक तौर पर मान ली गई. पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया था. दीमापुर में हुई फायरिंग की इस घटना में दो लड़कों की मौत हो गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें