ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी का अमेठी, रायबरेली के नाम खुला खत

सोनिया गांधी ने अपनी चिट्ठी में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी का चिट्ठी में कहीं नाम नहीं है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चौथे चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले सोनिया गांधी ने रायबरेली और अमेठी के लोगों के लिए खुला खत लिखा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने इस खत के जरिए जहां रायबरेली और अमेठी के लोगों को अपनी जिंदगी का अभिन्न अंग बताया वहीं मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है.

बता दें कि सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र रायबरेली और राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र अमेठी है.

सोनिया गांधी ने अपनी चिट्ठी में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी का चिट्ठी में कहीं नाम नहीं है.
सोनिया गांधी का खुला खत ( फोटो : ANI )

'सरकार अपने लोगों को ही कमजोर कर रही है'

सोनिया गांधी ने अपने खत में मोदी सरकार पर जानबूझकर उनके क्षेत्र की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है कि सरकार सिर्फ कुछ पूंजीपतियों के हित के लिए काम कर रही है, जिसका नुकसान जनता को उठाना पड़ रहा है.

सोनिया ने खत में लिखा कि अच्छे दिन का वादा करने वाली सरकार ने जनता से सबकुछ छीन लिया है. महंगाई, बेरोजगारी से जनता परेशान है.

सोनिया पहली बार चुनावी मैदान से नदारद

ऐसा पहली बार है जब सोनिया गांधी, अमेठी और रायबरेली में प्रचार करने नहीं जा रही हैं. अपने खत में भी सोनिया ने कुछ वजहों का हवाला देते हुए अपनी असमर्थता जाहिर की है.

समाजवादी पार्टी का जिक्र नहीं

सोनिया गांधी ने अपने खत में कहीं भी समाजवादी पार्टी का जिक्र नहीं किया है. आपको बता दें कि यूपी में समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन बनाकर चुनावी मैदान में उतरे हैं. अमेठी और रायबरेली की कई सीटों को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में अब भी विवाद है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×