ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

UP: पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार थमा, 51 करोड़पति मैदान में

अमेठी में है बड़ी जंग, एक राजा की दो पत्नियां मैदान में आमने-सामने

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के 5वें चरण का चुनाव प्रचार शनिवार को थम गया. 5 वें चरण में 11 जिलों की 51 सीटों पर 27 फरवरी (सोमवार) को वोटिंग होगी. इस चरण में कुल एक करोड़ 84 लाख वोटर अपने वोट का प्रयोग करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस चरण में कुल 608 प्रत्याशी मैदान में है. सबसे ज्यादा 24 प्रत्याशी अमेठी में हैं जबकि सबसे कम सिद्धार्थनगर की इटावा और कपिलवस्तु सीट पर 6 प्रत्याशी मैदान में है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस चरण में 51 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं.
0

एक राजा की दो रानियां आमने-सामने

इस चरण में राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भी वोटिंग होगी. सबकी निगाहें राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी पर टिकी हुईं हैं. जहां सपा के गायत्री प्रसाद प्रजापति, बीजेपी से गरिमा सिंह और कांग्रेस सांसद संजय सिंह की दूसरी रानी अमिता सिंह चुनाव मैदान में है. गरिमा, संजय सिंह की पहली पत्नी हैं जबकि अमिता सिंह दूसरी पत्नी हैं.

इन जिलों में होगी वोटिंग

बलरामपुर

गोंडा

फैजाबाद

अंबेडकरनगर

बहराइच

श्रावस्ती

सिद्धार्थनगर

बस्ती

संत कबीर नगर

अमेठी

सुल्तानपुर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछली बार 2012 के विधानसभा चुनाव में इन 52 सीटों पर सपा का दबदबा था. सपा ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी और कांग्रेस ने पांच-पांच सीटों पर जबकि बीएसपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. पीस पार्टी भी 2 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक सीट पर चुनाव टला

अंबेडकरनगर जिले के आलापुर विधानसभा सीट के सपा प्रत्याशी चन्द्रशेखर कन्नौजिया का निधन होने से इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने इस सीट पर 9 मार्च को वोटिंग कराने का फैसला किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×