ADVERTISEMENTREMOVE AD

BMC: गठबंधन पर सस्पेंस कायम, शिवसेना को समर्थन नहीं देगी कांग्रेस

21 फरवरी को हुए चुनाव में जहां शिवसेना को 84 सीटें मिलीं वहीं बीजेपी ने 82 सीटों पर जीत दर्ज की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई में बीएमसी चुनाव के बाद किसी पार्टी को बहूमत नहीं मिला, लेकिन गठबंधन को लेकर अभी भी रहस्य बरकरार है. कांग्रेस ने जहां शिवसेना का समर्थन करने से इंकार किया है वहीं शिवसेना ने कहा कि हमने कांग्रेस से संपर्क नहीं किया. दूसरी तरफ बीजेपी ने कांग्रेस का समर्थन लेने से इंकार किया है.

कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में काबिज होने या अपना महापौर बनवाने के लिए वह शिवसेना का समर्थन नहीं करेगी. कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष संजय निरुपम ने संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना के कई नेता इस मुद्दे पर कांग्रेस के संपर्क में हैं लेकिन उनकी पार्टी ने शिवसेना का समर्थन नहीं करने का निर्णय किया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि बीएमसी में सत्ता हासिल करने के लिए शिवसेना और बीजेपी फिर एक साथ हो जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘हम विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस में ही अलग मत

बीएमसी चुनावों में खंडित जनादेश मिलने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस में यह विचार तेजी से उभरा कि उसे महानगर में महापौर के उम्मीदवार के लिए शिवसेना का समर्थन करना चाहिए ताकि भगवा खेमे में दरार और चौड़ी की जा सके. कांग्रेस के रणनीतिकारों का यह भी विचार था कि इस पहल से देवेन्द्र फडणवीस सरकार गहरे संकट में फंस जाएगी क्योंकि शिवसेना को ऐसी स्थिति में गठबंधन तोड़ने के लिए बाध्य किया जाएगा.

बीजेपी का कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी का कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होगा और न ही पार्टी ‘पारदर्शिता' के एजेंडे को छोडे़गी.

उन्होंने कहा, ‘‘जो कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहते हैं वे करें. बीजेपी ऐसी पार्टी है जो विचारधारा को विचारधारा के स्तर पर लड़ती है. हम सत्ता में आएं या नहीं (बीएमसी में) लेकिन हम कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.''

शिवसेना बड़ी पार्टी

उधर शिवसेना ने दावा किया कि दो और निर्दलीय पार्षदों के समर्थन के साथ उसके 89 पार्षद हो गए हैं. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा,

मैं कह सकता हूं कि सबसे ज्यादा पार्षद हमारे हैं और महापौर शिवसेना का होगा. हमने कांग्रेस से समर्थन मांगा है, ऐसी खबर सही नहीं है.


21 फरवरी को हुए चुनाव में जहां शिवसेना को 84 सीटें मिलीं वहीं बीजेपी ने 82 सीटों पर जीत दर्ज की है.
( इंफोग्राफिक्स : द क्विंट )

बीजेपी और शिवसेना दोनों ही 227 सदस्यीय बृहन्मुंबई नगर निकाय में जादुई आंकडा 114 को हासिल करने से काफी दूर हैं. 21 फरवरी को हुए चुनाव में जहां शिवसेना को 84 सीटें मिलीं वहीं बीजेपी ने 82 सीटों पर जीत दर्ज की है.

-इनपुट भाषा से

यह भी पढ़े

BMC और महाराष्ट्र स्थानीय चुनाव: 10 चीजें जो नतीजे बताते हैं

BMC चुनाव में किसी को बहुमत नहीं, शिवसेना को 84 और BJP 82 सीटें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×