ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड में CM पर सस्‍पेंस खत्‍म! त्रिवेंद्र रावत को कमान मुमकिन

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम चल रहे थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन होगा, ये तस्वीर लगभग साफ हो गई है. अब सिर्फ नाम का औपचारिक ऐलान होना बाकी है. इस बात की पूरी संभावना है कि डोइवाला से विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत नए मुख्यमंत्री होंगे.

देहरादून में शुक्रवार दोपहर तीन बजे होने वाली बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाना है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम चल रहे थे. इसमें प्रकाश पंत और सतपाल महाराज शामिल थे. लेकिन बाजी त्रिवेंद्र रावत ने मार ली.

कौन हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत?



उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम चल रहे थे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोइवाला सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट को हराया. वो संघ और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. त्रिवेंद्र रावत लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी भी थे, जिसके बाद उन्हें झारखंड का प्रभारी बनाया गया.

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के खैरा गांव में जन्मे त्रिवेंद्र रावत की उम्र 56 साल है. जर्नलिज्म में एमए के बाद वो पत्रकारिता में आए. 1983 से 2002 तक आरएसएस के प्रचारक भी रहे. वो पहली बार 2002 में डोइवाला सीट से विधायक बने. रावत राज्य के कृषि मंत्री भी रह चुके हैं
0

उत्तराखंड में 18 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें

उत्तराखंड में CM के नाम आज लगेगी मुहर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें