ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक अनार सौ बीमार! CM पद के लिए योगी व मौर्य के समर्थकों का हंगामा

लखनऊ में दोनों नेताओं के समर्थक उन्हें सीएम बनाए जाने की मांग कर रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मनोज सिन्हा का यूपी सीएम बनना लगभग तय माना जा रहा है. लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री पद के दो दावेदारों के समर्थकों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया है. लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के समर्थक उनको सीएम बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच योगी आदित्यनाथ को अमित शाह ने दिल्ली बुलाया है.

बीजेपी के प्रदेशअध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार है. उनके समर्थक भी लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे हैं. मौर्य के बारे में अमित शाह ने कहा था कि ‘मौर्य ये तय करेंगे कि यूपी का मुख्यमंत्री कौन होगा.’ अमित शाह की इस बात से पहले ही साफ हो चुका है कि मौर्य मुख्यमंत्री पद की दावेदारी में पिछड़ चुके हैं.

इसी बीच प्रदेश की सीएम रेस में सबसे आगे चल रहे मनोज सिन्हा ने बयान देकर खुद को रेस से बाहर करार दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी का संसदीय बोर्ड और विधायक दल सीएम का फैसला करेगा. मीडिया गैरजरूरती अंदाजा लगा रहा है.

रविवार शाम को होगा शपथ ग्रहण समारोह

बीजेपी की तरफ से यह पहले ही ऐलान किया जा चुका है कि रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे. आज शनिवार को लखनऊ में पार्टी विधायकों की मीटिंग होनी है. इस मीटिंग के समापन के बाद मनोज सिन्हा के नाम का आधिकारिक रूप से ऐलान किया जा सकता है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें