ADVERTISEMENTREMOVE AD

काम तो असली पटियाला महाराज ने किया है,‘लाल-पीली-नीली’ बत्ती गुल!

अमरिंदर सिंह की पहली कैबिनेट मीटिंग में ही लिए गए कई अहम फैसले

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में वीआईपी कल्चर खत्म करने की दिशा में अहम कदम उठाया है. अमरिंदर ने शनिवार को अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों की गाड़ियों से लाल, नीली और पीली बत्ती हटाने का फैसला लिया है.

बैठक के बाद अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा,

कैबिनेट ने वीआईपी कल्चर से छुटकारे का ऐलान किया है. मंत्रियों,अधिकारियों और विधायकों की गाड़ियों में लगी सभी बीकन लाइट्स को हटाया जाएगा.

अमरिंदर कैबिनेट ने शराब पर भी लगाम लगाई है और शराब के ठेकों की संख्या कम कर दी है. इसके अलावा पंजाब सरकार ने हलका इंचार्ज सिस्टम को भी खत्म कर दिया है. वहीं महिलाओं को भी सरकारी और कॉन्ट्रेक्ट वाली सभी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण देने की बात कही है.

कैबिनेट मीटिंग में एक सब कमेटी भी बनाने पर रजामंदी हुई जो 60 दिनों में किसानों के लोन पर रिपोर्ट बनाकर जमा करेगी. मीटिंग में लोकपाल बिल पर भी अहम सहमति बनती हुई नजर आई. इसमें कहा गया कि पंजाब में सरकार जो लोकपाल लाएगी वो अन्ना हजारे के लोकपाल की तरह होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें