ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM अादित्य नाथ योगी का फर्स्ट-डे फर्स्ट शो: 7 बड़े फैसलों से आगाज

योगी आदित्यनाथ के पहले दिन लिए गए इन फैसलों के पीछे एक संदेश है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शपथ लेने के बाद से ही काम शुरू कर दिया था. सोमवार को सुबह से ही सीएम के फैसले बता रहे थे कि वे आराम करने के मूड में नहीं हैं. योगी आदित्यनाथ ने दिन की शुरुआत होते ही यूपी के डीजीपी जावीद अहमद से मीटिंग की और 15 दिन में बेहतर पुलिसिंग के लिए ब्लू प्रिंट बनाने को कहा. बतौर सीएम योगी ने पहले दिन ये 7 बड़े फैसले लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. बेहतर पुलिसिंग के लिए ब्लू प्रिंट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिन की शुरुआत होते ही यूपी के डीजीपी जावीद अहमद से मुलाकात की. इस मीटिंग में योगी ने डीजीपी से बेहतर पुलिसिंग को लेकर बात की और उनसे इसे लेकर 15 दिन के भीतर ब्लू प्रिंट देने को कहा.

2. बीएसपी नेता की हत्या के मामले में मांगी रिपोर्ट

इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद में सुबह बीएसपी नेता की हत्या पर शोक व्यक्त किया और डीजीपी से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी. यह योगी के हस्तक्षेप का ही असर था कि एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) दलजीत चौधरी ने आरोपी को पकड़ने के लिए तुरंत पांच टीमों का गठन किया और कार्रवाई तेज की.

0

3. मंत्रियों की गाड़ियों पर लाल बत्ती नहीं

सीएम योगी आदित्यनाथ सूबे में वीआईपी कल्चर को भी खत्म करना चाहते हैं. खबरों की मानें तो उन्होंने राज्य के सभी मंत्रियों से गाड़ियों पर लाल बत्ती नहीं लागने को कहा है. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

4. 15 दिन में सभी ऑफिसर्स की सम्पत्ति का ब्योरा मांगा

इसके बाद सीएम ने सभी विभागों के सीनियर अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद थे. इस मीटिंग में सभी अधिकारियों से 15 दिन के भीतर अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा देने के लिए कहा है.

5. संकल्प पत्र पढ़ने और उस पर काम करने के आदेश

इस मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों से यूपी में बीजेपी की तरफ से जारी संकल्प पत्र (मैनिफेस्टो) पढ़ने के लिए कहा. साथ ही सभी अधिकारियों से कहा कि इस संकल्प पत्र को प्रभावी ढंग से कैसे लागू किसा जा सकता है, इस बारे में अधिकारी अपनी रिपोर्ट दें. इसके अलावा सीएम ने खड़े होकर सभी अधिकारियों को ईमानदारी और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. नए विधायकों की होगी ट्रेनिंग

इसके अलावा यूपी के दो सबसे सीनियर विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे सभी चयनित सदस्यों को सरकार से समन्वय स्थापित करने का प्रशिक्षण दें. 403-सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने 312 सीटें जीती हैं, और उनके कई विधायक पहली बार जीतकर सदन में पहुंचे हैं.

7. अवैध बूचड़खाने बंद

योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शपथ ली और अगले ही दिन प्रदेश में कई जगह अवैध बूचड़खानों के बंद होने की खबर भी आने लगी. इलाहाबाद और मेरठ में अवैध रुप से चल रहे 2-2 बूचड़खाने बंद होने की बात भी सामने आई है. हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से इस बारे में कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन लोग इसे यूपी में बीजेपी सरकार के आने के तौर पर ही देख रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×