ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी के लाल बत्ती पर रोक वाले फैसले को उमा भारती ने बताया गलत

सीएम योगी ने यूपी में मंत्रियों के लाल बत्ती का इस्तेमाल करने पर लगाई थी रोक

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्रियों के लाल बत्ती के इस्तेमाल पर रोक लगाने के फैसले का केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने विरोध किया है. बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने कहा कि यह बिल्कुल गलत फैसला है. उन्होंने कहा कहा कि अगर कोई मंत्री अपनी ड्यूटी पर जा रहा है तो लाल बत्ती भी होनी चाहिए और ट्रैफिक भी रोका जाना चाहिए. इतना ही नहीं अगर मंत्री की वजह से हवाई जहाज भी 5-7 मिनट लेट हो रहा हो तो कोई हर्ज नहीं है.

उमा भारती ने ऐसा करने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि अगर मंत्री के देरी से पहुंचने की वजह से कोई बैठक टलती है या किसी प्रोजेक्ट को समय रहते मंजूरी नहीं मिलती है तो करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उमा भारती ने यह भी कहा कि अगर कोई मंत्री निजी काम के लिए या फिर किसी शादी में जा रहा हो तो उस समय उसे ये सुविधाएं नहीं मिलनी चाहिए.

केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जो ट्रेंड सेट किया है वो गलत है. इससे पहले पंजाब की कैप्टन सरकार भी मंत्रियों के लाल बत्ती प्रयोग करने पर रोक लगा चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें