ADVERTISEMENTREMOVE AD

MCD: शीला ने प्रदेश अध्‍यक्ष को ठहराया जिम्मेदार, माकन का इस्‍तीफा

शीला दीक्ष‍ित ने दिल्ली कांग्रेस के नेतृत्व से तकरार के संकेत दिए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने एमसीडी चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर निराशा जताई है. शीला ने कहा कि यह सही है कि पार्टी को जिस आक्रामक तरीके से वापसी करनी चाहिए थी, वैसा नहीं हुआ. उन्‍होंने हार के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन को जिम्मेदार ठहराया.

दूसरी ओर दिल्‍ली कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय माकन ने एमसीडी चुनाव में हार की जिम्‍मेदारी लेते हुए पद से इस्‍तीफा देने का ऐलान किया है. उन्‍होंने कहा कि वे 1 साल तक पार्टी में कार्यकर्ता की तरह काम करेंगे.

माकन ने मीडिया से कहा, "मैं जल्द ही पार्टी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से मिलकर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा सौंप दूंगा."

शीला दीक्ष‍ित ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का नेतृत्व माकन के ही हाथों में था, इसीलिए हार के लिए भी वे ही जिम्मेदार हैं. उन्‍होंने कहा:

‘’नतीजों पर पार्टी में मंथन होगा और आगे की रणनीति बनाई जाएगी, क्योंकि अगला चुनाव अब लोकसभा का और फिर दिल्ली में विधानसभा का होगा. चुनाव हारने से कांग्रेस खत्म नहीं होने वाली, क्योंकि यह ‘हिंदुस्तान की रूह है.’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

शीला ने दिल्ली कांग्रेस के मौजूदा नेतृत्व से तकरार के संकेत भी दिए. उन्होंने कहा कि पार्टी को जिस तरीके से प्रचार करना चाहिए था, वैसा नहीं किया गया.

शीला से जब यह पूछा गया कि उन्होंने एमसीडी चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार क्यों नहीं किया, तो उन्होंने कहा, ''मुझे किसी ने इसके लिए बोला ही नहीं.''

ईवीएम में गड़बड़ी की आम आदमी पार्टी की शिकायतों पर शीला ने कहा, ''हारने वाला ईवीएम में गड़बड़ी की बात करता है, जबकि जीतने वाले को सब सही लगता है. इस बारे में सरकार और निर्वाचन आयोग को तय करना है, लेकिन कोई शंका होती है तो इसे दूर करने की कोशिश सरकार की ओर से की जानी चाहिए.''

ये भी पढ़ें

MCD चुनाव के रिजल्‍ट से जुड़ा हर अपडेट खास अंदाज में

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें