ADVERTISEMENTREMOVE AD

MCD इलेक्शन में जीत के बाद AAP के पोस्टर पर BJP का जवाब

आम आदमी पार्टी और बीजेपी का पोस्टर वॉर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली नगर निगम की शुरुआत के साथ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच शुरू हुआ पोस्टर वॉर अभी थमा नहीं है. बीजेपी ने निगम चुनाव में बंपर जीत के बाद आम आदमी पार्टी के पोस्टर का जवाब दिया है. दिल्ली में कई जगह बीजेपी की ओर से पोस्टर्स लगाए गए हैं, जिनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा गया है.

ये पोस्टर ठीक उसी अंदाज में छापे गए हैं, जैसे निगम चुनाव के ऐलान के वक्त दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग जगहों पर लगाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आम आदमी पार्टी और बीजेपी का पोस्टर वॉर
(फोटोः PTI)

दिल्ली अलग-अलग जगहों पर पोस्टर्स लगाए गए हैं. इन पोस्टर्स पर बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता की मुस्कुराती हुई और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की उदास फोटो लगाई गई है. साथ ही पोस्टर्स पर लिखा गया है, ‘तो केजरीवाल जी MCD की बागडोर किसको मिली? भाजपा कोृ! दिल्ली वासियों बधाई, केजरीवाल की हैसियत बताई.’

इन पोस्टर्स पर नीचे की तरफ ओम प्रकाश शर्मा, मनजिंदर सिंह और जगदीश प्रधान के अलावा बीजेपी विधायक दल लिखा है.

0

AAP के पोस्टर का जवाब है BJP का ये पोस्टर

आम आदमी पार्टी और बीजेपी का पोस्टर वॉर
(फोटोः Twitter)

दरअसल, इस पोस्टर वॉर की शुरुआत आम आदमी पार्टी की ओर से निगम चुनाव की घोषणा के वक्त हुई थी. आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर पोस्टर लगाए थे, जिनमें लिखा था, 'MCD की बागडोर किसको? केजरीवाल या विजेंद्र गुप्ता'. इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल की मुस्कुराती हुई फोटो और बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता की उदासी वाली तस्वीर लगाई गई थी. दिल्ली बीजेपी ने इस पोस्टर की शिकायत निर्वाचन आयोग से भी की थी.

बीजेपी ने मांगा केजरीवाल का इस्तीफा


अब एमसीडी इलेक्शन में बंपर जीत के बाद बीजेपी ने AAP के पोस्टर का जवाब पोस्टर से ही दिया है. साथ ही दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के चेहरे पर एमसीडी का चुनाव लड़ा था. अब जब चुनाव में आम आदमी पार्टी की बुरी हार हुई है तो केजरीवाल को हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×